शिक्षा और संस्कार | By Ms Padmavati Naik (High school Hindi Teacher)

Jul 6, 2025 | Teacher Spotlights

शिक्षा और संस्कार
✍️ पद्मा नायक
हिंदी शिक्षिका (हाई स्कूल)
क्राइस्ट द किंग पब्लिक स्कूल

वर्तमान समय में हर अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए सतत प्रयास कर रहा है।
वे उन्हें नामी-गिरामी विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं, अंग्रेज़ी माध्यम से शिक्षित करवा रहे हैं और इसे अपना गौरव मानते हैं।
बच्चों को अधिक से अधिक ज्ञानवान और प्रतिस्पर्धी बनाने की होड़ में हर कोई जुटा हुआ है।

परंतु एक मौलिक प्रश्न आज भी अनुत्तरित है —
क्या हमारे बच्चे केवल शिक्षित हो रहे हैं, या संस्कारी भी बन रहे हैं?

आज शिक्षा का उद्देश्य केवल करियर तक सीमित होता जा रहा है।
विद्यालयों में बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, वकील या वैज्ञानिक बनने के लिए तैयार किया जा रहा है।
यह निश्चय ही सराहनीय है, पर क्या यह पर्याप्त है?

क्या यह शिक्षा उन्हें
👉 एक अच्छा बेटा,
👉 एक संवेदनशील भाई,
👉 एक जिम्मेदार पति,
या
👉 एक सच्चा नागरिक बना पा रही है?

आज की शिक्षा बच्चों को भले ही अधिक धन कमाने के योग्य बना रही हो,
परंतु इंसानियत के मूल गुण —
कृतज्ञता, दया, संवेदनशीलता, और कर्तव्यनिष्ठा —
धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं।

🌱 संस्कार क्या हैं?
संस्कार सिखाए नहीं जाते, जीए जाते हैं।
बच्चे वही सीखते हैं जो वे अपने परिवेश में देखते और अनुभव करते हैं।
इसलिए अभिभावकों और शिक्षकों का व्यवहार, उनका आचरण, उनके शब्द और कर्म —
बच्चों के जीवन की सबसे पहली पाठशाला बनते हैं।

संस्कारों का अर्थ है —
👉 माता-पिता, गुरु, समाज और राष्ट्र के प्रति आजीवन कृतज्ञता रखना,
👉 सम्मान देना,
👉 अपने कर्तव्यों को समझना,
और
👉 सहज और सच्चा मानव बनना।

🎯 शिक्षा + संस्कार = सम्पूर्ण विकास
शैक्षणिक सफलता तभी सार्थक होती है,
जब उसके साथ संस्कारों का दीप भी प्रज्वलित हो।
कुशाग्र बुद्धि होने के साथ-साथ,
यदि बच्चे में करुणा, विनम्रता और सेवा-भाव हो,
तो वही सच्चा शिक्षित कहलाता है।

जो चीज़ आप अपने जीवन में महत्व देंगे,
बच्चा भी उसी को महत्व देना सीखेगा।
अतः जितना प्रयास हम शिक्षा में करते हैं,
उतना ही ध्यान हमें संस्कारों पर भी देना होगा।

🌟 उज्ज्वल भविष्य की नींव
यदि आज के बच्चे शिक्षित और संस्कारी बनेंगे,
तो निश्चित रूप से हमारा समाज भी संवेदनशील होगा,
और राष्ट्र का भविष्य भी उज्ज्वल, जागरूक और समरस होगा।

“ज्ञान जीवन को दिशा देता है,
और संस्कार उसे ऊँचाई तक पहुँचाते हैं।”

By Ms Padmavati Naik
(High school Hindi Teacher )

Hobby Classes Image

Online Hobby Classes:
Boost Your Child's Creativity!

Enroll in Hobby Classes: Drawing, Digital Art, Animation, and Coding.

Give your child the skills to create, innovate, and shine! Join now at www.ArtsFilmAcademy.com

OUR SOCIAL LINKS

LATEST POST

Pin It on Pinterest